Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsViolent Confrontation in Ramapur Karsa Patwari Assaulted Over Land Dispute

निस्तारण करने गए लेखपाल को दबंग ने पीटा

Kannauj News - सौरिख के रामपुर करसा गांव में शिकायत निस्तारण के लिए पहुंचे लेखपाल अनिल कुमार वर्मा के साथ हाथापाई की गई। शिकायतकर्ता ने विवादित जमीन की पैमाइश का दबाव बनाया, जिससे नाराज होकर उसने लेखपाल के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 Oct 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर करसा गांव में शिकायत का निस्तारण करने पहुंचे लेखपाल के साथ हाथापाई कर दी गई। पीडि़त लेखपाल ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के रामपुर करसा गांव निवासी बृजेश सिंह चौहान उर्फ बृजेंद्र सिंह पुत्र रामपाल ने जमीन के संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत का निस्तारण करने पहुंचे नादेमऊ क्षेत्र के लेखपाल अनिल कुमार वर्मा पर शिकायतकर्ता विवादित जमीन की पैमाइश का दबाव बनाने लगा। जबकि विवादित भूमि राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 130 नवीन परती सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है, जिस पर शिकायतकर्ता अवैध कब्जा किए हुए। जब लेखपाल ने जमीन पैमाइश से इनकार कर दिया। तो इसी बात से नाराज होकर शिकायतकर्ता लेखपाल से गालीगलौज करने लगा। जब लेखपाल ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। गांव में आने पर जान से मारने की धमकी देकर लेखपाल को भगा दिया। डरे सहमें लेखपाल ने घटना के संबंध में तिर्वा एसडीएम अशोक कुमार से लिखित में शिकायत की। एसडीएम के आदेश से गुरुवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें