दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने से चार लोग घायल हो गए
Kannauj News - कन्नौज के जलालपुर अमरा गांव में लोडर की टक्कर से विवाद के बाद दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने से चार लोग घायल हो गए। इसमें दो युवतियाँ भी शामिल हैं। पीड़ितों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा...

कन्नौज l सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर अमरा में शनिवार रात मकान के छज्जे में लोडर की टक्कर लगने से हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने से दो युवतियों समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव जलालपुर अमरा निवासी सरोज व रामवीर पुत्र सीताराम गुरुवार की देर रात लोडर पर भूसा लाद कर अपने घर जा रहे थे। तभी गांव के ही अनिल के मकान के पास पहुंचते ही लोडर अनियंत्रित हो कर एक मकान के छज्जे से टकरा गया। इसी बात को लेकर सन्तराम की पुत्री करिश्मा से इन लोगों की कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गये l मामला बढ़ने पर उनके बीच जमकर संर्घष हुआ। मारपीट में एक ओर से करिश्मा व सुशील पुत्र ओमप्रकाश और दूसरी ओर से शिवानी पुत्री सीताराम व छोटेलाल पुत्र धनीराम घायल हो गए। पीड़ितों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक ओर से सरोज,रामवीर पुत्र सीताराम, अखिलेश व छोटेलाल पुत्रगण धनीराम के खिलाफ जबकि दूसरी ओर से भन्तू,रामदीन,सरनाम सिंह पुत्रगण रामनरायण व सुशील पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।