Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsViolent Attack on Wedding Ceremony in Chhibramau Family Threatened

हल्दी कार्यक्रम में घुसकर महिलाओं से मारपीट

Kannauj News - पीडि़त महिला ने हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीरछिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला गनेशचौधरी में उस समय कोहराम मच गया, जब दबंगों ने एक शादी वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 14 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
हल्दी कार्यक्रम में घुसकर महिलाओं से मारपीट

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला गनेशचौधरी में उस समय कोहराम मच गया, जब दबंगों ने एक शादी वाले घर में घुसकर गालीगलौज कर मारपीट कर दी। पीडि़त महिला ने मोहल्ले के ही हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला गनेशचौधरी निवासी कुसुम गुप्ता पत्नी शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी पुत्री कंचन गुप्ता की शादी तय हो चुकी है। घर में उसका हल्दी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। तभी मोहल्ले के ही कुछ दबंग किस्म के लोग गालीगलौज करते हुए घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। चीखपुकार सुनकर जब मोहल्ले के लोग बीचबचाव करने पहुंचे, तब वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए हमलावरों में एक युवक अवैध तमंचा लहराते हुए उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पड़ोसी हमलावरों के हमले से उसका पूरा परिवार भयभीत है। वह लोग उसकी बेटी की शादी नहीं होने देना चाहते हैं। पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें