एक सप्ताह से राजापुर की बिजली गुल, ग्रामीणों का प्रदर्शन
Kannauj News - सौरिख के राजापुर गांव में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में बिजली नहीं है। ग्रामीणों ने पानी की कमी और गर्मी से परेशान होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि...
सौरिख, संवाददाता। क्षेत्र के राजापुर गांव में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर फुंका होने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली न मिल पाने से लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्र के राजापुर गांव में पिछले 1 सप्ताह से ट्रांसफार्मर फुंका है। जिसके कारण उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। साथ ही बिजली न मिल पाने से एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। रविवार को परेशान ग्रामीणों अनिल प्रकाश यादव, बल्लू यादव, छोटे राठौर, गुंजन यादव, राजीव यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद ट्रांसफार्मर के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह बाद बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर मंगाया गया था। जो कुछ ही घंटे में दोबारा फिर फुंक गया। पिछले आठ दिनों से वह लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में जेई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया है, जो गड़बड़ कर रहा है। जल्द ही सही किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।