Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsVillagers Protest Lack of Roads and Drainage in Prempur Chhibramau

दुर्दशाग्रस्त सड़कों पर जलभराव से परेशान ग्रामीण

Kannauj News - छिबरामऊ के ग्राम पंचायत प्रेमपुर के मजरा नगला बाउरी में सडक़ों और नालियों का निर्माण न होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। घरों का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
दुर्दशाग्रस्त सड़कों पर जलभराव से परेशान ग्रामीण

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्रेमपुर से जुड़े मजरा नगला बाउरी में न तो सडक़ें बनवाई गई और न ही नालियों का निर्माण हुआ, जिसके चलते घरों का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ग्राम पंचायत प्रेमपुर के मजरा नगला बाउरी के ग्रामीणों संजय, राजीव, शैतान सिंह, आशीष, अवनीश, महावीर, सनी, रजनेश, रामसिंह, सामोद, रोहित, कश्मीर सिंह, मुन्नालाल आदि लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि करीब पांच साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा न तो सडक़ें बनवाई गई और न ही पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया। जबकि प्रधान द्वारा कई बार आश्वासन भी दिया जा चुका है। इसके बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया। नाली निर्माण न किए जाने से घरों का गंदा पानी अब गलियों में बह रहा है। जिसके चलते कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। ऐसे में आवागमन दुश्वार बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें