Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsVillager Attacked with Explosive in Sehipur Old Rivalry Ignites Violence

देसी बम फटने से मकान की दीवारों में आई दरारें

Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सीहपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 16 Jan 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सीहपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक ग्रामीण के घर के बाहर गड्ढा खोदकर उसमें बारूद का गोला चला दिया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के सीहपुर गांव निवासी पूरनलाल पुत्र कंचनलाल ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र बताया कि गांव के ही बबलू उर्फ कश्मीर पुत्र रामचंद्र उससे रंजिश मानते हैं। इसके चलते मंगलवार की रात तीन बजे के करीब उक्त बबलू ने उसके घर की दीवार के पास गड्ढा खोदकर उसमें बारूद का गोला चला दिया। जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया। बारूद के धमाके से उसके घर की दीवारों में भी दरार आ गई है। मामले में कोतवाली पुलिस ने मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर जान पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें