Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsVillage Panchayat Meeting Addresses Local Issues in Talgram

चौपाल में अफसरों ने सुनी समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन

Kannauj News - तालग्राम के ग्राम पंचायत रोहली में एक चौपाल का आयोजन किया गया, जहां बीडीओ उमाशंकर साहू ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि हर शुक्रवार को चौपाल के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 2 May 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
चौपाल में अफसरों ने सुनी समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन

तालग्राम, संवाददाता। विकास खंड तालग्राम के ग्राम पंचायत रोहली के पंचायत भवन में गांव की समस्याओं को लेकर समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया। बीडीओ उमाशंकर साहू की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान बीडीओ उमाशंकर साहू ने कहा कि चौपाल के माध्यम से ग्रामीण अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को गति देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने शासन से सम्बंधित योजनाओं जैसे आवास, शौचालय, मनरेगा, मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना, पेंशन आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ग्रामीणों ने जल निकासी, नाली, खडंजा, आवास, राशनकार्ड आदि समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकतर लोगों ने चौपाल में आवास की मांग की। सभी शिकायतों को खंड विकास ने निराकरण के लिए संबंधित ग्राम सचिव को सौपकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान स्वत रोजगार उपायुक्त राजकुमार लोधी, प्रधान मनमोहन सिंह, सचिव शैलेंद्र सिंह, पंचायत सहायक हिमांशु सिंह, संजीव कुमार, कमलेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें