तिर्वा तहसील में जल्द शुरू होगा ग्राम न्यायालय व उपकोषागार : डीएम
तिर्वा तहसील में जल्द शुरू होगा ग्राम न्यायालय व उपकोषागार : डीएम- कोरोना काल के दौरान राजस्व अदालतों में बढ़ गया मुकदमो का बोझ- डीएम ने बार...
तिर्वा। हिन्दुस्तान संवाद
डीएम राकेश मिश्रा ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया है कि मार्च माह में तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय शुरू हो जाएगा। इसके अलावा उपकोषागार को भी जल्द शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने वकीलों से अनुरोध किया कि कोरोना काल के दौरान कोर्ट न चलने से मुकदमों के बढ़े बोझ के कारण वादकारियों को सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास करें।
तहसील बार एसोसिएशन की गत 29 जनवरी को गठित हुई नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में डीएम राकेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह पाल, महामंत्री सुरेन्द्र शाक्य, सहसचिव उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र दिवाकर व ऑडीटर अजय प्रताप बघेल को संविधान की शपथ दिलाई। बाद में उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने उनके समक्ष तहसील परिसर में बने उपकोषागार कार्यालय को जल्द शुरू कराने व तहसील परिसर के दूसरी मंजिल पर स्थित ग्राम न्यायालय को जल्द शुरू कराने की मांग रखी है। कहा कि ग्राम न्यायालय के लिए रविवार को जिला जज ने निरीक्षण किया था। उम्मीद है कि मार्च माह में ग्राम न्यायालय शुरू करा दिया जाएगा। जिससे तहसील क्षेत्र के दीवानी के मुकदमे यहीं सुने जाएंगे। फरियादियों को कन्नौज की दौड़ नहीं लगानी होगी।
उपकोषागार के मामले में कहा कि उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं है। दो दिनों के भीतर वह शासन स्तर से इसकी जानकारी करेंगे। जो भी बाध्या सामने होगी उसे दूर कराकर उपकोषागार को शुरू करा दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने वकीलों से अनुरोध करते हुए कहा कि जमीन जायदाद के मामलों में जल्द निस्तारण कराने का प्रयास कराएं। जिससे कानून व्यवस्था की स्थित सुधर सके। भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र भदौरिया ने कहा कि उनके कार्याकाल में सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का सम्मान गिरने नहीं दिया जाएगा। बेवजह हड़ताल नहीं होगी। एसोसिएशन के संरक्षक परमानन्द तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता श्याम स्वरूप चतुर्वेदी, वीर सिंह भदौरिया, कन्नौज के अधिवक्ता हरिभान सिंह, सपा नेता संजय पाठक, कूक्कू चैहान, रेहान वारसी, रामनारायण बघेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने डीएम व एसपी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।