Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजVegetable will be available at the door in Kannauj administration will provide license

कन्नौज में दरवाजे पर मिलेगी सब्जी, प्रशासन मुहैया कराएगा लाइसेंस

िो्

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 25 March 2020 10:49 PM
share Share

कोतवाली पुलिस ने बुधवार की दोपहर कस्बे के गहरा तालाब स्थित सब्जी मंडी पर छापा मारा। दुकानदारों को निर्देश दिए कि अधिक दामों पर सब्जी बेची या कालाबाजारी की तो जेलों की हवा खानी होगी। सिर्फ लाइसेंसधारी ही सब्जी की ब्रिकी कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेताओं को छूट मिलने की वजह से बुधवार की दोपहर कस्बे के गहरा तालाब के पास लगने वाली सब्जी मण्डी खुल गई। लोगों को जब मण्डी खुलने की जानकारी मिली, तो भीड़ उमड़ पड़ी। घरों से लोग झोला लेकर सब्जी खरीदने निकल पड़े। भीड़ को देख दुकानदारों ने सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी। अचानक बढ़े सब्जी दाम को लेकर कुछ नागरिकों ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसपर कोतवाल इन्द्रपाल सरोज पुलिस बल के साथ सब्जी मण्डी पहंुच गए। दुकानदारों को हड़काते हुए कहा कि अधिक दामों पर सब्जी बेची, तो हवालात जाना होगा। पुलिस के कड़े रूख के कारण सब्जी विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया। उधर मामले में एसडीएम जयकरन ने बताया कि गुरुवार से नगर पंचायत कार्यालय द्वारा जारी किए गए लाइसेंस पर ही सब्जी विक्रेता ठेलों पर सब्जी रखकर घर-घर जाकर ब्रिकी करेंगे। हर मोहल्ले के लिए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिर्फ लाइसेंसधारी सब्जी विक्रेता ही सब्जी की ब्रिकी कर सकेंगे। बिना लाइसेंस सब्जी बेचते हुए कोई पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें