Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsVeeru climbed the tower for love

प्रेमिका के लिए टावर पर चढ़ा ‘वीरू

Kannauj News - गुरसहायगंज। संवाददाता अपनी प्रेमिका को पाने के लिए एक युवक आत्महत्या करने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 20 May 2021 04:54 AM
share Share
Follow Us on

गुरसहायगंज। संवाददाता

अपनी प्रेमिका को पाने के लिए एक युवक आत्महत्या करने एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों व पुलिस के समझाने के बाद प्रेमी नीचे उतर आया। दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली ले आई। जहां एक पक्ष ने लड़की को प्रेमी के सुर्पुद कर दिया।

बताया जा रहा है कि गुरसहायगंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी युवक का एक युवती से प्रेम-प्रसंग है। उसे पाने के लिए युवक एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा। जब स्थानीय लोगों ने यह नजारा देखा तो परिजनों को सूचना दी। दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद समझाकर टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारा। पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। जहां कोतवाल राजा दिनेश सिंह के सामने दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने लड़की को प्रेमी के परिजनों के सुर्पुद कर वास्ता खत्म कर लिया। प्रेमी-प्रेमिका एक ही समुदाय के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें