Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजVaccination Campaign Against Measles Launched in Chhibramau

खसरा से बचाने के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान

छिबरामऊ में खसरा रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलेगा। बैठक में सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 18 Nov 2024 06:22 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में खसरा के रोकथाम को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू कराया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जानकारी देते हुए प्रधानों के सहयोग की बात कही। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्या के साथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा, बाल विकास पुष्टाहार विभाग से सीडीपीओ उमाकांती, यूनीसेफ बीएमसी पूजा सिंह ने 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों में खसरा टीकाकरण अभियान चलाए जाने को लेकर रुपरेखा तैयार की। डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में खसरा रोकथाम को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। इसको लेकर बीडीओ के साथ बैठक की गई थी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी मौजूद रहेगी। यदि कहीं टीकाकरण अभियान के दौरान कोई दिक्कत आ रही है, तो प्रधान, कोटेदार आदि का भी सहयोग लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें