खसरा से बचाने के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान
छिबरामऊ में खसरा रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलेगा। बैठक में सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों...
छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में खसरा के रोकथाम को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू कराया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जानकारी देते हुए प्रधानों के सहयोग की बात कही। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्या के साथ सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा, बाल विकास पुष्टाहार विभाग से सीडीपीओ उमाकांती, यूनीसेफ बीएमसी पूजा सिंह ने 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों में खसरा टीकाकरण अभियान चलाए जाने को लेकर रुपरेखा तैयार की। डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में खसरा रोकथाम को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। इसको लेकर बीडीओ के साथ बैठक की गई थी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी मौजूद रहेगी। यदि कहीं टीकाकरण अभियान के दौरान कोई दिक्कत आ रही है, तो प्रधान, कोटेदार आदि का भी सहयोग लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।