व्यापारियों के महासम्मेलन के आयोजन को बनी रणनीति
Kannauj News - फोटो 22-कार्यक्रम में मौजूद व्यापार मंडल के पदाधिकारी।-जल्द आयोजित होगा व्यापारियों का महासम्मेलन-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठकछिबरामऊ, संव
छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड पर सिद्धपीठ मां कालिका देवी मंदिर के पास हुई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में तय किया गया कि व्यापारियों का महा सम्मेलन जल्द आयोजित किया जाए। नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू ने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त व्यापारियों को इस सम्मेलन का आमंत्रण भेजा जाएगा। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि कम से कम 5 हजार व्यापारी इस महासम्मेलन में सहभागिता करें। उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों से कहा इस महासम्मेलन के लिए केंद्रीय व प्रदेश मंत्रियों को भी बुलाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत नगर में टेंट, रेडीमेड, रेस्टोरेंट, किराना, कपड़ा, सर्राफा व होटल सहित कई व्यवसायों की उप कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इससे हमारी ताकत काफी बढ़ गई है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता सेठजी ने कहा व्यापारी महासम्मेलन को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी जाएगी। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा व्यापारी महासम्मेलन के जरिए हम प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। इस दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री सुशील दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे, जिला संयुक्त मंत्री संजू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रामजी दुबे, संरक्षक एवं किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, अमित भारतीय, बृजेश गुप्ता, मो. शमी खान,नरेश गुप्ता गोल्डी, पल्ली पांडेय, सभासद रमाकांत त्रिपाठी पप्पी एवं शिवम दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।