Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsUrgent Completion of Incomplete Development Works in Chhibramau Block Meeting

पंचायतों में अधूरे पड़े कार्य समय से कराएं पूर्ण : बीडीओ

Kannauj News - छिबरामऊ में विकास खंड मुख्यालय सभागार में हुई बैठक में सचिवों को निर्देश दिए गए कि अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करें। सीएम और पीएम आवास के निर्माण में तेजी लाने और बकाया किश्तों की डिमांड लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 17 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
पंचायतों में अधूरे पड़े कार्य समय से कराएं पूर्ण : बीडीओ

छिबरामऊ, संवाददाता. विकास खंड मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई बैठक के दौरान सचिवों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया कि जिन ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें, शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। सोमवार को ब्लॉक सभागार में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान आवास समीक्षा में सचिवों को निर्देश दिए गए जिन लोगों के सीएम व पीएम आवास अधूरे पड़े हैं, उनका निर्माण शीघ्र पूरा करें दे। साथ ही जिनकी किश्तें बकाया है, उनकी डिमांड लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के सर्वे का कार्य तेजी से कराएं, जिससे पात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सचिवों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में काम अधूरे पड़े हैं, वह समय रहते पूर्ण कराए दें, अन्यथा संबंधित पंचायत के सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीओ पंचायत यशकरन समेत सचिव व अन्य ब्लॉककर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें