गर्भवती की मौत पर काटा हंगामा, पहुंची पुलिस
कस्बे के बरधइया रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रविवार को भर्ती हुई एक गर्भवती की कानपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसपर परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप...
कस्बे के बरधइया रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रविवार को भर्ती हुई एक गर्भवती की कानपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसपर परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कोतवाली क्षेत्र के धुंधापुर्वा गांव निवासी राजू ने बताया कि पत्नी संध्या (32) चार महीने से गर्भवती थी। शनिवार की दोपहर अचानक पेट में दर्द होने लगा। इस पर वह पत्नी को लेकर एक प्राईवेट नर्सिंग होम में पहुंचा। यहां ने डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसकी छुट्टी कर दी। राजू का कहना है कि रविवार को दोपहर संध्या को फिर से दर्द शुरू हुआ। पत्नी को लेकर उसी अस्पताल में पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहते हुए कानपुर जाने को कहा। राजू जब वह बिल्हौर के करीब पहुंचा, तब संध्या ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद युवक ने पत्नी संध्या के शव को नर्सिंग होम के सामने रखकर हंगामा शुरू कर दिया।
उसका आरोप हैं कि पत्नी के इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती। जिससे उसकी मौत हो गई। हंगामे की सूचना पाकर तिर्वा कोतवाल इंद्रपाल सरोज मौके पर पहंुचे। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। इस मामले में अस्पताल के संचालक का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई। संध्या की मौत उनके नर्सिंग होम में नहीं हुई हैं। इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।