Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsUP Board Sends Question Papers for High School and Intermediate Exams with Tight Security

यूपी बोर्ड परीक्षा के 99 सेंटरों पर भेजे गए हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र

Kannauj News - कन्नौज में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र भेज दिए हैं। 99 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ प्रश्नपत्र भेजे गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर प्रश्नपत्रों को डबल लॉक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 22 Feb 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा के 99 सेंटरों पर भेजे गए हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड से प्रश्नपत्र भेज दिए गए हैं। केके इंटर कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम से परीक्षा के लिए बनाए गए 99 केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया। प्रत्येक केंद्र पर प्रश्नपत्रों की डबल लाक में रखवाया गया। कंट्रोल रुम से परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस व निजी गार्ड की तैनाती कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र बोर्ड ने भेज दिए हैं। आगामी 26 फरवरी से परीक्षा शुरू हो रही है। डीआईओएस पूरन सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजे गए हैं। प्रश्नपत्रों को डबल लाक में रखवाया गया। उधर, कंट्रोल रुम में आपातकालीन के लिए प्रश्नपत्र रखे गए हैं। ताकि कोई समस्या होने पर प्रश्नपत्रों को तत्काल पहुंचाया जा सके। कहा कि परीक्षा की लगभग तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई कमी है तो उसको तत्काल पूरा कर लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें