यूपी बोर्ड में 1519 छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे
Kannauj News - कन्नौज में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 1519 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। शिक्षकों ने उनकी गैर हाजिरी लगा दी। सुबह की पाली में कम और शाम की पाली में अधिक छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल संगीत में 150...

कन्नौज। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं में 1519 छात्र परीक्षा देने के लिए अपने सेंटर नहीं पहुंचे। पहले उन छात्रों का काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन समय खत्म होने के बावजूद वह नहीं पहुंचे तो शिक्षकों ने उनकी गैर हाजिरी लगा दी। सुबह पाली में कम संख्या में तो शाम पाली में अधिक संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। हाईस्कूल संगीत प्रश्नपत्र में 161 पंजीकृत, 150 ने परीक्षा दी। 11 नहीं आए। शाम पाली इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान प्रश्नपत्र में 20110 पंजीकृत, 18602 ने परीक्षा दी। 1508 नहीं आए। डीआईओएस पूरन सिंह ने कई सेंटरों पर पहुंचकर छानबीन की। हलांकि कोई छात्र अनुचित साधन के प्रयोग में नहीं पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।