Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsUP Bar Council VP Anurag Pandey Distributes New Penal Code Books to Advocates

नवीन दंड विधि संहिता की पुस्तकें वकीलों को भेंट कीं

Kannauj News - छिबरामऊ में आयोजित कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने अधिवक्ताओं को नवीन दंड विधि संहिता की पुस्तकें वितरित की। उन्होंने अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 22 Aug 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on
नवीन दंड विधि संहिता की पुस्तकें वकीलों को भेंट कीं

छिबरामऊ, संवाददाता। तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने सभी अधिवक्ताओं को नवीन दंड विधि संहिता की पुस्तकें वितरित की। अपने स्वागत से अभिभूत बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने कहा कि वह अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई सदैव लड़ते रहेंंगे। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा अब राज्य सभा में पहुंच गए हैं। अब अधिवक्ताओं की बात और अधिक दमदारी के साथ उच्च सदन में रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। सैय्यद आमिर रिजवी और महासचिव ललितप्रताप सिंह के संयुक्त संचालन में हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह राठौर, जितेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, दुर्गानारायन सिंह, राजीव राठौर, राजीव हजेला, सुशील पांडेय, मयंक सक्सेना, विनीत चतुर्वेदी, स्नेहलता, प्रियंका, सुमनलता, सुंदरी शर्मा, हरीशरण शाक्य, यादवेंद्रप्रताप सिंह, अंजू पटेल, आशीष कश्यप, रोहित सक्सेना, रुपेश दुबे, भैयालाल, सद्दाम हुसैन, सलीम खान, मुफीद खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें