ब्लॉक कर्मी समेत बाइक सवार दो लोग सड़क हादसे में घायल
Kannauj News - गुरसहायगंज, संवाददाता।जीटी रोड बाईपास के निकट पीछे से जा रही अनियंत्रित बाइक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक ब्लॉक कर्मी समेत दो लोग गं
गुरसहायगंज, संवाददाता। जीटी रोड बाईपास के निकट पीछे से जा रही अनियंत्रित बाइक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक ब्लॉक कर्मी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की शाम ग्राम सियर मऊ निवासी उदयराज सिंह बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार उदय राज सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार तालग्राम ब्लॉक में तैनात कर्मी जय जय राम भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज ले जाया गया। गंभीर रूप से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।