मकान के किराए से परेशान युवक ने खाया जहर
छह महीने से मकान का किराया अदा करने को लेकर युवक को अपनी अंगूठी देनी पड़ गई। इससे नाराज होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया...
छह महीने से मकान का किराया अदा करने को लेकर युवक को अपनी अंगूठी देनी पड़ गई। इससे नाराज होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहर के मोहल्ला इब्राहीमगंज निवासी ब्रजेश कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ असालतनगर में एक किराए के मकान में रह रहे थे। लगभग छह महीने का मकान का किराया बकाया हो गया। ऐसे में बड़े बेटे योगेश के पास रुपए न होने पर उसने अपने छोटे भाई प्रखर से किराया अदा करने के लिए रुपए मांगे। रुपए न होने के कारण उसने अपनी सोने की अंगूठी मकान मालिक को दे दी। इसके बाद परिवार मोहल्ला इब्राहीमगंज स्थित मकान में शफ्टि हो गया। इसी दौरान प्रखर ने किराए वाले मकान में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।