Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजTroubled by the rent of the house the youth consumed poison

मकान के किराए से परेशान युवक ने खाया जहर

छह महीने से मकान का किराया अदा करने को लेकर युवक को अपनी अंगूठी देनी पड़ गई। इससे नाराज होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 27 Aug 2020 11:24 PM
share Share

छह महीने से मकान का किराया अदा करने को लेकर युवक को अपनी अंगूठी देनी पड़ गई। इससे नाराज होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शहर के मोहल्ला इब्राहीमगंज निवासी ब्रजेश कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ असालतनगर में एक किराए के मकान में रह रहे थे। लगभग छह महीने का मकान का किराया बकाया हो गया। ऐसे में बड़े बेटे योगेश के पास रुपए न होने पर उसने अपने छोटे भाई प्रखर से किराया अदा करने के लिए रुपए मांगे। रुपए न होने के कारण उसने अपनी सोने की अंगूठी मकान मालिक को दे दी। इसके बाद परिवार मोहल्ला इब्राहीमगंज स्थित मकान में शफ्टि हो गया। इसी दौरान प्रखर ने किराए वाले मकान में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें