चालक और युवक ने फांसी लगाकर जान दी
इंदरगढ़ और तिर्वा में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तिर्वा में अनिल कुमार (30) ने घर में फांसी लगाई, जबकि इंदरगढ़ में राकेश सविता (55) ने आम के पेड़ पर...
इंदरगढ़/तिर्वा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर एक अधेड़ व एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा भरवाकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आत्महत्या किए जाने की वजह गृह कलेश बताई जा रही है। तिर्वा कस्बे के अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी अनिल कुमार (30) पुत्र विनोद कुमार ने शुक्रवार की रात घर के कमरे में फांसी लगा ली। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नईबस्ती गांव में हुई। गांव निवासी राकेश सविता (55) पुत्र मुन्नालाल बस चालक था। वह एक विद्यालय की बस चलाता था। उसने शुक्रवार की रात घर से करीब एक किलोमीटर दूर खड़े आम के पेड़ में फांसी लगा ली। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए, तो राकेश के शव को फंदे पर लटकता देखा। सूचना परिजनों को दी। उधर जानकारी होने पर इंदरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।