Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Fall Shuttering Contractor Dies After Falling from Roof in Karamullapur

छत से गिरकर शटरिंग ठेकेदार की मौत

Kannauj News - छिबरामऊ के करमुल्लापुर गांव में शटरिंग ठेकेदार श्याम सिंह उर्फ पप्पू यादव की छत से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार रात खाना खाने के बाद छत पर सोने गए थे। लघुशंका के लिए उठते समय गिर पड़े। गंभीर चोटों के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 April 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
छत से गिरकर शटरिंग ठेकेदार की मौत

छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी शटरिंग ठेकेदार की छत से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। करमुल्लापुर गांव निवासी श्याम सिंह उर्फ पप्पू यादव पुत्र विशंभर सिंह शटरिंग का काम करते थे। उनके चार पुत्र व एक पुत्री है। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद वह मकान की छत पर जाकर सो गए। रात में वह लघुशंका के लिए उठे, तभी अचानक वह छत से नीचे आ गिरे। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए कानपुर ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक छत से गिरने से उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें