मस्जिद की दूसरी मंजिल से गिरकर सभासद की मौत
Kannauj News - छिबरामऊ के मोहल्ला ऊंचा नईबस्ती बिरतिया में नूरी मस्जिद की दूसरी मंजिल से गिरकर सभासद घायल हो गए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। पालिकाध्यक्ष...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला ऊंचा नईबस्ती बिरतिया स्थित नूरी मस्जिद की दूसरी मंजिल से अचानक नीचे गिरकर सभासद घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई। सभासद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला ऊंचा निवासी राजू वार्ड नं.23 चंद्रशेखरनगर से सभासद थे। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज की तैयारियों को लेकर वह मोहल्ला बिरतिया स्थित नूरी मस्जिद की दूसरी मंजिल पर चटाई बिछा रहे थे, तभी अचानक किसी तरह उनका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से सडक़ पर आ गिरे। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े और उन्हें आनन-फानन में बाइक से सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही सभासद के निधन की जानकारी हुई, तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रुखसाना बेगम, पुत्री करीना, सादिया, फरीन, फलक व पुत्र नूरुद्दीन का रो-रोकर बुराहाल हो गया। इस बीच जानकारी होते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे समेत तमाम सभासद और पालिका कर्मचारियों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।