Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Death of 15-Year-Old Boy in Farming Accident in Kannauj

कन्नौज में रोटावेटर की चपेट में आने से किशोर की मौत

Kannauj News - कन्नौज के उम्मापुर्वा गांव में एक किशोर की खेत में रोटावेटर से जुताई करते समय मौत हो गई। विजय तिवारी (15) खेत पर अपने ताऊ के साथ था, तभी वह गिर गया और रोटावेटर के नीचे आ गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 16 Jan 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on

तिर्वा (कन्नौज), संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुर्वा गांव में बुधवार को खेत की जुताई कर रहे रोटावेटर की चपेट में आने से किशोर की मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने पंचनामा नहीं भरने दिया। और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव निवासी विजय तिवारी (15) पुत्र सुभाष तिवारी बुधवार की सुबह अपने ताऊ प्रेम तिवारी के खेत पर गया था। उन्होंने यह खेत एक साल के लिए बटाई पर लिया था। खेत पर जब ट्रैक्टर पहुंचा, तो विजय भी उसपर सवार हो गया। रोटावेटर से जुताई चल रही थी, तभी अचानक विजय नीचे आ गिरा। उसके ऊपर से रोटावेटर गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने पर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने विजय के शव को खेत पर पड़ा देखा, तो उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। उधर जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव का पंचनामा भरने का प्रयास किया, तो परिजन विरोध जताने लगे। सभी टैªक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बाद में कोतवाल के समझाने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस प्रकरण में तिर्वा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें