Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Bus Accident on Agra-Lucknow Expressway Two Killed Several Injured

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भारत-नेपाल मैत्री बस में ट्रक ने मारी टक्कर, नेपाल के दो लोगों की मौत

Kannauj News - कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भारत-नेपाल मैत्री बस को ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में नेपाल के दो लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। बस में 33 सवारियां थीं। घायलों को अस्पताल भेजा गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 14 Dec 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार आधी रात तालग्राम क्षेत्र में भारत-नेपाल मैत्री बस में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बस के आगे खड़े नेपाल के दो लोगों की बस से कुचलकर मौत हो गई, जबकि कई सवारियां घायल हो गईं। जनकपुर, आंचल थाना लाल गढी, नेपाल निवासी चालक पुष्कर थापा शुक्रवार शाम भारत नेपाल मैत्री बस लेकर दिल्ली से काठमांडू, नेपाल जा रहा था। बस में 33 सवारियां थीं। एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में किलोमीटर 168 पर बस हीट कर गई, जिससे इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने बस रोक कर बस के इंजन में पानी डालना शुरू किया, इस बीच कुछ सवारियां नीचे उतर गईं। इसी बीच पीछे से एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस के नीचे खड़े ललितपुर नेपाल निवासी 20 साल के ज्ञानू सुनार और सुभाष बुद्ध ठोकी बस के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा नेपाल के सागर तामन, प्रेम पुनी, दिल्ली के सनी कुमार को भी चोटें आयीं। सूचना पर पीआरबी, कई एम्बुलेंस और यूपीडा की टीम, सेफ्टी वाहन व क्रेन के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में थाना तालग्राम पुलिस भी पहुंच गई। जब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाते गंभीर रूप से घायल ज्ञानू सुनार एवं सुभाष बुद्धा कोठी की मौत हो गई, पांच घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें