Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Bus Accident on Agra-Lucknow Expressway Two Foreign Nationals Killed

एक्सप्रेस-वे पर अस्थायी रास्तों से बढ़े हादसे

Kannauj News - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हाल ही में एक बस दुर्घटना में नेपाल के दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से हुई इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 15 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on

तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद यूपीडा अधिकारियों की अनदेखी के चलते वाहन चालक अपनी मनमर्जी से कहीं पर भी वाहनों को खड़ाकर नीचे बने होटलों में चाय, नाश्ता, भोजन करने लगते हैं। एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर जगह-जगह चाय के होटल और भोजन के लिए ढाबे खुले हैं। साथ ही, एक्सप्रेस-वे से नीचे आने के लिए बाकायदा अस्थायी रास्ते भी बना दिए गए हैं। इस कारण एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। उधर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात ट्रक की टक्कर से भारत-नेपाल मैत्री बस में सवार दो विदेशियों की मौत में नेपाल के चालक ने तालग्राम थाने में ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे बाद क्षेत्र में चर्चा है कि पहली बार किसी विदेशी चालक ने यहां मामला दर्ज कराया। अब तालग्राम पुलिस केस की विवेचना के लिए नेपाल जाएगी। इस संबंध में सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि घटना तालग्राम क्षेत्र में हुई। पीड़ित पक्ष नेपाल का है। आरोपित ट्रक चालक देश का निवासी हैं। ऐसे में यहां की पुलिस को नेपाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब नए नियम के अनुसार, वीडियो कॉलिंग से पीड़ित के बयान लिए जा सकते हैं। वहीं, थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि नेपाल के बस चालक पुष्कर थापा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। मौके पर बस चालक के बयान दर्ज होने के बाद केस की जांच की जाएगी। नेपाल के जिला सरलाई लाल बंदी नगर पालिका 17 के जनकपुर अंचल निवासी पुष्कर थापा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात किमी.168 रनवां गांव के करीब खड़ी बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में नेपाल के ललितपुर लेलेपुर निवासी ज्ञानू सुनार, उदयपुर निवासी सुभाष बुद्धा ठोकी की मौत हो गई। करीब 20 सवारियां बुरी तरह से घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस को शिनाख्त के लिए करनी पड़ी मशक्कत

बस हादसे में दो सवारियों की मौत में पुलिस को उनकी पहचान के कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि दोनों शव की पते की शिनाख्त हो गई है। परिजनों को फोन से घटना की सूचना दी गई। रविवार को परिजनों के आने के बाद पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें