कन्नौज में मुंडन संस्कार को आ रही ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटी, 10 घायल
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मुंडन
तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मुंडन संस्कार में जा रही ट्रैक्टर ट्राली खम्बे से टकराने के बाद पलट गई। जिससे उसमें सवार अधिकांश महिलाएं चोटिल हो गईं। गम्भीर घायल 10 महिलाओं को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
करौंदा शाहनगर गांव निवासी आशीष कुमार की पुत्री का मुण्डन संस्कार होना था। जिसके लिए गांव से एक ट्रैक्टर में सवार होकर करीब 40 लोग तिर्वा मां अन्नपूर्णा मंदिर आ रहे थे। सोमवार की दोपहर कड़ेरा पुलिया के निकट अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे उसमें सवार ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गया। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर ठठिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल शालिनी (16), गुड़िया (43), निशा (13), लक्ष्मी (17), तपेस्वरी (50), रिती(19), नेहा(25), पूनम(18), दीप्ति(23) व रूचि (18) को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। यहां सभी का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।