ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से कांवड़िए की मौत
Kannauj News - कन्नौज में हरदोई-कन्नौज मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से गंगाजल लेने जा रहे 15 वर्षीय कांवड़िए पुष्पेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुष्पेंद्र के...
कन्नौज। हरदोई-कन्नौज मार्ग ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से गंगाजल लेकर जा रहे पैदल कांवड़िए की मौत हो गई। हादसे में कांवडिया की मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अटवाअली मरदानपुर का रहने वाला पुष्पेंद्र ( 15 वर्ष) अपने बड़े भाई कमल किशोर के साथ गंगाजल लेने के लिए रविवार रात मेहंदीघाट आया था। उसे साथ गांव के अन्य लोगों भी थे । सोमवार सुबह बड़ा भाई कमल किशोर यात्रा के दौरान आगे निकल गया और पुष्पेंद्र पीछे रह गया। इसी बीच हरदोई कन्नौज मार्ग पर मेहंदीघाट पुल और राघौपुर तिराहा के बीच एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुष्पेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी पर मेहंदीघाट पुल पर ड्यूटी कर रहे दरोगा राकेश कुमार ने फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि जन्म के कुछ साल बाद ही पुष्पेंद्र की मां उसे छोड़कर चली गई थी। जबकि करीब सात साल पहले पिता अमर सिंह का भी निधन हो गया। परिवार में भाई अतुल, कमल किशोर और एक बहन जिसकी शादी हो चुकी है। पुष्पेंद्र परिवार का सबसे छोटा बेटा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।