Tragic Accident in Umarda High-Speed Vehicle Hits Biker Causes Fatality बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Accident in Umarda High-Speed Vehicle Hits Biker Causes Fatality

बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Kannauj News - उमर्दा में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मिथेलश कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह गोलगप्पे की ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 30 March 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

उमर्दा, संवाददाता। उमर्दा कस्बे में बम्बा पटरी पर शनिवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सड़क किनारे बने खांदी में गिर गई। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची उमर्दा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के डरोली पार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी मिथेलश कुमार (28) पुत्र कल्याण सिंह तिर्वा कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ला में रहता था। वह गोलगप्पे की ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की सुबह वह उमर्दा से वापस घर आ रहा था। तभी बम्बा के निकट सामने से आ रहे बेकाबू वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह खांदी में जा गिरा। घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उमर्दा चैकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को खांदी से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।