मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन यंत्र फटने से अग्निवीर बलिदान
Kannauj News - राजस्थान के भरतपुर में मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन यंत्र के फटने से अग्निवीर सौरभ पाल की मृत्यु हो गई। उनका शव रविवार को उनके गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सौरभ ने इस...
तिर्वा, संवाददाता। राजस्थान के भरतपुर में मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन यंत्र फटने से इंदरगढ़ के भरखरा गांव निवासी अग्निवीर सौरभ पाल (24) का शव रविवार की सुबह तक उसके पैतृक गांव में लाया जाएगा। उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव लेने के लिए उसके पिता व अन्य परिजन भरतपुर चले गए हैं। परिजनों के मुताबिक सौरभ ने इस बार दीपावली में घर आने की बात कही थी। परिजन उसकी दीवाली में घर आने राह तक रहे थे कि उसकी मौत की खबर ने घर में कोहराम मचा दिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भरखरा गांव निवासी रमेश पाल खेतीबाड़़ी करते हैं। उनके पुत्र सौरभ पाल (24) करीब दो बर्ष पूर्व 2022 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों उनकी तैनाती राजस्थान के भरतपुर शहर में थी। छावनी क्षेत्र में ही वह शुक्रवार की दोपहर रसोई गैस का सिलेंडर फटा और वह हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना था कि उनका पुत्र जुलाई माह में घर आया था। 13 जुलाई को छुट्टी खत्म होने पर वह ड्यूटी पर वापस चला गया था। कुछ दिनों पहले ही फोन पर उसने बताया था कि इस बार दीपावली पर्व पर वह गांव आएगा। जिसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल था। सौरभ के छोटे भाई उत्कर्ष ने बताया कि बड़े भाई की तरह वह भी देश की सेवा करना चाहते हैं। जिसके लिए वह घर पर रहकर तैयारी कर रहा है। उधर इस प्रकरण में एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि अग्निवीर का शव रविवार की भोर गांव आएगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ गांव में उसका अन्तिम संस्कार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।