Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Accident Farmer Dies After Being Hit by Unknown Vehicle in Indergarh

टहलने निकलने किसान को बेकाबू वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Kannauj News - इंदरगढ़ के विसैनेपुर्वा गांव में 50 वर्षीय किसान अमर सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह सड़क किनारे गिरकर तालाब में चला गया और रात भर वहीं पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को तालाब से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 16 Jan 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on

इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के विसैनेपुर्वा गांव में मंगलवार की रात 09 बजे के करीब सड़क किनारे टहल रहे एक 50 बर्षीय किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर दूर सड़क किनारे तालाब में जा गिरा। रात भर तालाब में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विसैनेपुर्वा गांव निवासी नाथूराम ने इंदरगढ़ पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अमर सिंह (50) तालग्राम थाना क्षेत्र के कलकत्तापुर्वा गांव का मूल निवासी था। वह पिछले 20 बर्ष से विसैनेपुर्वा गांव में उसके घर पर रह रहा था। मंगलवार की रात वह खाना खाकर टहलने के लिए निकला था। कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह सूखे तालाब में जा गिरा। सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने उसको तालाब में पड़ा देखा, तो उनको सूचना दी। सूचना पर पहुंची इंदरगढ़ थाना पुलिस को शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मामले में इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारूल चैधरी ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें