सर्वे से हादसों पर लगाम लगाने की तैयारी
कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय है। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। छिबरामऊ से तालग्राम तक हादसों का...
कन्नौज, संवाददाता। जिले में आए दिन होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है। इसके लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का सर्वे भी कराया जा रहा है ताकि विशेष इंतजाम किए जा सके। छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास से तालग्राम मोड़ तक हादसों का खतरा अधिक बना रहता है। यहां यातायात संकेतक आदि लगवाने पर काम शुरू कर दिया गया। रोड सेफ्टी की बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद हादसों को लेकर खासे गंभीर रहे। उन्होंने हादसों में कमी लाने को लेकर सख्त निर्देश दिए। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार, एआरटीओ ईज्या तिवारी एवं प्रभारी यातायात आफाक खां ने छिबरामऊ से लेकर तालग्राम तक होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया। विभागों द्वारा क्या-क्या आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। इन सब पर भौतिक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार की गई, जो अगली रोड सेफ्टी की मीटिंग में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि उक्त रोड पर सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। यह सड़क दुर्घटनाएं छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास से तालग्राम मोड़ तक अधिक हुई है। जिनको रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
अधिक सवारी बिठाने पर 24 वाहनों के चालान
शहर के पाल चौराहे बैरियर चेक पोस्ट पर ओवर लोडिंग कर रहे सवारी वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने शनिवार और रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 24 वाहनों के चालान किए गए। जबकि, एक वाहन कोतवाली में सीज किया गया। वहीं, ब्रेथ एनालाइजर द्वारा नशे की हालत में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की गई। गुरसहायगंज और छिबरामऊ में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 42 वाहनों के चालान किए और तीन वाहन सीज किए। यातायात प्रभारी आफाक खान ने बताया कि सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग बिल्कुल नहीं चलने दी जाएगी। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन को सीज किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।
जाम से निजात दिलाने को हटाया अतिक्रमण
यातायात टीम ने जाम की समस्या को लेकर भी काम शुरू कर दिया है। गुरसहायगंज में कस्बा चौकी से तिर्वा रोड की तरफ फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर कई वाहनों के चालान किए। इससे कस्बे में काफी देर तक वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कस्बा छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास और फर्रुखाबाद चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग की और वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।
कोट
जिले की सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया जा रहा है। भौतिक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार की गई है। इसे अफसरों के सामने रखा जाएगा। - आफाक खां, यातयात प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।