Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजTraffic Police Monitors Over-Speeding on Agra-Lucknow Expressway with Laser Guns

कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लेजर गन हो रही रफ्तार की निगरानी

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यातायात पुलिस ने स्पीड लेजर गन से चेकिंग शुरू की। इस दौरान 28 वाहन, जिनमें 27 डबल डेकर बसें भी शामिल थीं, ओवर स्पीडिंग करते पाए गए और चालान काटे गए। पुलिस ने लेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 12 Nov 2024 08:53 AM
share Share

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बसों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने स्पीड लेजर गन से निगरानी शुरू कर दी है। इस दौरान 27 बसों समेत 28 वाहन ओवर स्पीडिंग करते पाए गए l जिनके चालान काटे गए हैं l पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लेजर गन के साथ ओवर स्पीडिंग करने वाली डबल डेकर बसों और अन्य गाड़ियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 27 वाहन ओवर स्पीडिंग करते हुए पाए गए। इसमें कई डबल डेकर बसें भी थी। यातायात पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे में वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। अधिकतर वाहन चालकों को एक्सप्रेस वे में किसको किस लेने में चलना चाहिए। इसकी जानकारी न होने के कारण, लेन, चेंज करते समय गलत ढंग से ओवरटेकिंग करने के कारण खतरनाक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। यदि एक्सप्रेस वे में अनुशासित ढंग से लेन ड्राइविंग और ओवरटेकिंग की जाए तो दुर्घटनाओं की संख्या बहुत कम हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें