अनियमितताओं में 20 वाहनों के काटे चालान
फ़ोटो24 स्कूली वाहनों की चेकिंग करते टीएसआई गुरसहायगंज।टीएसआई ने अपनी टीम के साथ स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। अनियमिताएं मिलने पर उन्होंने कार
गुरसहायगंज। टीएसआई ने अपनी टीम के साथ स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। अनियमिताएं मिलने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी, और कहा कि यातायात नियमों और मानकों का पालन न करने वाले स्कूली वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीएसआई ने बताया कि नो पार्किंग, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट आदि अनियमितताओं में 20 वाहनों के चालान किए गए। मंगलवार को टीएसआई अरशद अली ने स्कूली वाहनों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस चेक किये। अभियान में अनियमितता मिलने पर तीन स्कूलों के वाहनों के चालान किये। उन्होंने स्कूली बसों के सेफ्टी मेजर्स की जांच की। वाहनों में आवश्यक सुरक्षा मानकों को भी देखा। टीएसआई ने स्कूल वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस के चेकिंग अभियान से स्कूल संचालकों में हड़कम्प मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।