हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर 45 वाहनों के चालान काटे
।यातायात पुलिस में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे होने पर 45 वाहनों के चालान किए गए। टीएसआई ने
गुरसहायगंज, संवाददाता। यातायात पुलिस में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे होने पर 45 वाहनों के चालान किए गए। टीएसआई ने चेकिंग अभियान में कई वाहनों के चालान किए। अचानक वहान चेकिंग शुरू होने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को टीएसआई अरशद अली के नेतृत्व में टीम ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को बहनों पर चेक किया इसके अलावा फैंसी नंबर प्लेट लगाई वाहन चालकों को रोककर बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता कर दी गई है। जिन लोगों ने अपने वाहन में फैंसी नम्बर प्लेट लगा रखा है, उनके विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाई होगी। बताया कि ऐसे वाहनों के न सिर्फ चालान काटे जाएंगे, बल्कि वाहन को सीज भी किया जा सकता है। टीम में कांस्टेबल अजीत कुमार, पीआरडी सतीश कुमार, सर्वेश कुमार, राकेश कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।