यातायात निरीक्षक ने चेकिंग के दौरान दिखाई गांधीगिरी
गुरसहायगंज में यातायात निरीक्षक ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट और शराब सेवन पर जागरूकता फैलाई। बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया। जन्माष्टमी पर्व के कारण चालान नहीं...
गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के विभिन्न मार्गों पर यातायात निरीक्षक ने सघन चेकिंग अभियान चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाने से कोई दुर्घटना होने पर सिर में घातक चोट लगने से जान माल का नुकसान हो सकता है। हेलमेट लगाने से आप काफी हद तक सुरक्षित रहते हैं। आपके परिजन आपका घर पर इंतजार करते हैं। आपके न रहने से पूरे परिवार के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी। बिना हेलमेट बाइक चालकों को रोककर यातायात निरीक्षक अरशद अली ने उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया। उन्होंने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। जिससे दुर्घटना के समय अधिक घातक चोट से बचा जा सके। बाइक तथा कार चालकों को समझाते हुए कहा कि शराब का सेवन करने के बाद वाहन न चलाएं तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। यातायात निरीक्षक ने पूर्वी बाईपास, पीडबल्यूडी तिराहा, तिर्वा रोड व कस्बा चौकी के निकट वाहनों की चेकिंग की। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के कारण आज नगर में खरीदारी की वजह से चहल-पहल अधिक थी। इस कारण आज किसी भी वाहन चालक का चालान नहीं किया गया है। यातायात निरीक्षक के इस व्यवहार पर नागरिकों की भीड़ लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।