Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजTraffic Department Takes Action Against Dangerous Vehicles on National Highway

हाईवे किनारे खतरनाक ढंग से खड़े 18 ट्रकों पर कार्रवाई

खबर का असर फोटो हाईवे किनारे खतरनाक ढंग से खड़े ट्रकों का चालान करते यातायात प्रभारी कन्नौज, संवाददाता। हाईवे किनारे खड़े वाहन अक्सर हादसों का सबब बन

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 22 Nov 2024 11:54 PM
share Share

कन्नौज, संवाददाता। हाईवे किनारे खड़े वाहन अक्सर हादसों का सबब बन जाते हैं। खासकर सर्दी के मौसम में कोहरे के बीच तो इन यमदूतों से हादसों का खतरा सबसे अधिक होता है। इस मसले को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने बुधवार के अंक में (सड़क किनारे हो रही मौत की पार्किंग) शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित उठाया था। खबर छपने के बाद आख़िरकार यातायात विभाग की नज़र एसे वाहनो पर टेढ़ी हो गई है l गुरुवार देर रात अभियान चलाकर पाल चौराहे से लेकर मानीमऊ तक खतरनाक ढंग से खड़े 18 ट्रकों पर कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने नेशनल हाईवे के किनारे रात्रि के समय खतरनाक ढंग से खड़े ट्रकों पर कार्रवाई करते हु 18 ट्रकों के चालान किए। वहीं कई वाहन चालक रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए पाए गए। इनपर भी कार्रवाई का चाबुक चला है l यातायात प्रभारी ने खतरनाक ढंग से ट्रकों के चालकों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया। वहीं रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर रुख दिखाते हुए चालान काटे गए । साथ ही भविष्य में रॉन्ग साइड पे जाने पर वाहन सीज़ कर देने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अभियान में कुल 22 चालान किए गए । प्रभारी आफाक खान ने बताया कि रोड सेफ्टी की मीटिंग में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए हैं, कि नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे, के किनारे खतरनाक ढंग से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। क्योंकि आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए अगर सावधानी नहीं बरती जाएगी तो खतरनाक सड़क दुर्घटनाएं हो सकती है। इस दौरान मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें