छिबरामऊ में 70 वाहनों का चालान काटा
छिबरामऊ में एसपी के आदेश पर टीएसआई अरशद अली ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 70 वाहनों का एमबी एक्ट के तहत चालान किया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई।...
छिबरामऊ, संवाददाता। एसपी के आदेश पर टीएसआई द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 70 वाहनों का एमबी एक्ट के तहत चालान किया गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। यातायात माह के अंतर्गत रविवार को टीएसआई अरशद अली द्वारा नगर में अभियान चलाकर ट्रक चालकों, ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि तेज गति में वाहन न चलाएं, ओवर टेक करते समय दिन में हॉर्न का तथा रात्रि में डिपर का प्रयोग अवश्य करें। टैक्सी वाहनों पर सवारी लटका कर न चलें, वाहन में मानक से अधिक सवारी न बैठाए तथा वाहन चेकिंग के दौरान शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते मोबाइल फोन से बात करने वाले, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले, बिना बीमा, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, काली फिल्म, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, फालटी नंबर प्लेट, ओवर लोड सवारी आदि नियमो का उल्लंघन करने वाले लगभग 70 वाहनों के चालान की कार्यवाही एमवी एक्ट के अंतर्गत की गई। इस अभियान में आरक्षी यशपाल सिंह, होमगार्ड बलराम यादव, पीआरडी प्रदीप दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।