डीजी लाकर में भी वाहन के कागजात होंगे मान्य : टीएसआई
पिछले लगभग एक माह से यातायात पुलिस द्वारा छिबरामऊ में जगह-जगह यातायात जागरूकता व चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसदौरान टीएसआई ने लोगों को बता
छिबरामऊ, संवाददाता। पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता और चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस दौरान टीएसआई ने बताया कि एम परिवहन ऐप और डीजी लॉकर में भी वाहन के कागजात पूरी तरह मान्य होंगे। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान अंतर्गत टीएसआई अरशद अली ने वाहन चालकों को बताया यदि ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात हार्ड कॉपी में रखने में कोई परेशानी आती है तो चालक वाहन के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस डिजी लॉकर अथवा एम परिवहन ऐप में सुरक्षित रख सकता है तथा पुलिस अधिकारी के मांगने पर दिखा सकते हैं। जो हार्ड कॉपी के रूप में ही माने जाएंगे। टीएसआई ने स्कूली वाहन चालकों से कहा कि वाहन में निर्धारित संख्या में ही बच्चों को बैठाएं। वहीं, उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए मासूम व नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को कदापि न दें, फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट लगा कर चलें, तेज गति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें। टीएसआई ने कहा कि नियमों का पालन करें, दुर्घटनाओं और चालान से बचे। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो एमबी एक्ट के अंतर्गत उस पर जुर्माना और वाहन सीज की कार्रवाई भी की जा सकती है। इस अभियान में होमगार्ड ओमसरन, रामेंद्र कुमार, पीआरडी बलराम, विकास पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।