तालग्राम मेन मार्केट की सड़क 15 दिन में उखड़ने लगी
तालग्राम की मेन मार्केट में बने सीसी रोड की घटिया गुणवत्ता के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया, जिससे सड़क उखड़ गई। डीएम से जांच की...
तालग्राम, संवाददाता। नगर की मेन मार्केट में करीब पंद्रह दिन पहले बनाई गई सीसी रोड उखड़कर डस्ट में तब्दील हो गई। इससे नाराज व्यापारियों ने ठेकेदार का विरोध करते हुए डीएम से सीसी रोड की जांच कराए जाने की मांग की। व्यापारियों का आरोप है कि ठेकेदार ने सीसी रोड निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया है। इसकी वजह से सीसी सड़क जगह-जगह उखड़ गई। इससे मेन मार्केट के दुकानदारों और व्यपारियों में ठेकेदार के प्रति रोष व्याप्त है। रविवार शाम नगर के मेन मार्केट में बड़ी संख्या में दुकानदारों और व्यपारियों ने सीसी रोड के घटिया निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मेन मार्केट के व्यपारियों व दुकानदारों का आरोप है कि ठेकेदार ने सीसी रोड का निर्माण मानक के अनुसार नही कराया। सभी के विरोध के पर ठेकेदार ने रातोंरात घटिया निर्माण सामग्री से सीसी रोड का निर्माण करा दिया। सड़क का निर्माण हुए बीस दिन गुजरे है। सड़क जगह-जगह से उखड़ कर डस्ट में तब्दील हो गई। कई बार नगर पंचायत में शिकायत भी की। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। मेन मार्केट के दुकानदारों और व्यापारियों ने डीएम को शिकायती पत्र लिखकर सीसी रोड निर्माण की सक्षम अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि अगर सुनवाई नही हुई तो वह इस मामले को सीएम के दरवार तक लेकर जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर के विकास कार्य बजट का घटिया निर्माण कराकर बंदरबांट किया जा रहा है। इस संबंध में ईओ श्यामेन्द्र मोहान चौधरी ने कहा कि सीसी रोड का प्रकरण संज्ञान में आया है। पं. दीनदयाल योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया है। निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी। सड़क निर्माण में अनियमितता मिलने पर ठेकेदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।