तिरंगे की आकृति से सजे बाबा दौलेश्वर
स्वतंत्रता दिवस पर बाबा दौलेश्वर धाम में तिरंगे की आकृति से शिवलिंग का श्रृंगार कर तिरंगा फहराया गया। श्रद्धालुओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया और देश की उन्नति की प्रार्थना की।
तिर्वा, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश आजादी का जश्न मनाने में लगा है।घरों की छतों पर राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराता दिखाई पड़ रहा है। इसी के तहत बाबा दौलेश्वर धाम में श्रृंगार कमेटी ने भी बाबा का तिरंगे की आकृति से श्रृंगार कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। देश की आजादी के 78 बर्ष पूरे होने की खुशी में बाबा दौलेश्वर धाम भी सजाया गया। श्रंगार कमेटी के सदस्यों व कार्यकर्ताओं की टीम ने बाबा की शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया। शिवलिंग के चारों तरफ स्वास्तिक बनाकर उसको तिरंगे की तरफ सजाया। इसके बाद मंदिर परिसर में तिरंगा लहराया। इसके बाद मंदिर परिसर में देशभक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरकते नजर आए। बाबा के इस भव्य श्रंगार को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु मन्दिर परिसर में पहंचे। यहां दर्शन कर देश के उन्नति की मनौतियां मांगी। इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, शिवा बाथम, राहुल कुमार, अभिमन्यू ठाकुर, कौशल कुशवाहा, सर्वेश राठौर, विमलेश कुमार, शैलेन्द्र कुशवाहा, सत्यम राजपूत सहित कई श्रद्धालु व पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।