Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsThree Juvenile Offenders Caught Stealing from Grocery Store in Chhibramau

किराने की दुकान में चोरी करने वाले तीन नाबालिग दबोचे

Kannauj News - -बाल अपचारियों से चोरी की नकदी बरामद-सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर खुला मामलाछिबरामऊ, संवाददाता। नगर के ही एक मोहल्ले के रहने वाले तीन बाल अपचारि

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 14 Feb 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
किराने की दुकान में चोरी करने वाले तीन नाबालिग दबोचे

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के ही एक मोहल्ले के रहने वाले तीन बाल अपचारियों ने गुड़ मंडी स्थित एक किराने की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बाल अपचारियों को यह पता नहीं था कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी करतूत कैद हो चुकी है। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पुलिस तीनों तक पहुंच गई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी की गई नगदी बरामद कर ली और उन्हें किशोर न्यायालय पेश कर दिया। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी विशाल गोयल पुत्र देवेंद्र गुप्ता अबली की गुड़ मंडी स्थित किराने की दुकान में नकबजनी कर लगभग 30 हजार रूपये की नगदी व हजारों रुपये कीमत के ड्राईफ्रूट्स चोरी किए गए थे। पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब खंगाले, तो उसमें तीन बाल अपचारी नजर आए। घटना के 24 घंटे के अंदर ही कोतवाली पुलिस ने तीनों बाल अबचारियों की तलाश कर उन्हें पीपल वाली गली से हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से 29845 रूपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने उन्हें किशोर न्यायालय पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें