कबड्डी में किड्जी, खो-खो में हीरालाल बना विजेता
छिबरामऊ में नगरपालिका स्थापना उत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। बटेश्वरदयाल महाविद्यालय के मैदान में जूनियर कबड्डी में किड्जी स्कूल और सीनियर खोखो में हीरालाल इंटर कालेज...
छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका स्थापना उत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन बटेश्वरदयाल महाविद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें जूनियर कबड्डी में किड्जी स्कूल और सीनियर खोखो में हीरालाल इंटर कालेज विजेता बना। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने तीसरे दिन की खेलकूद प्रतियोगिताओं का रविवार की सुबह शुभारंभ किया। जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में किड्जी स्कूल ने जेएसआईटीएम को शिकस्त दी। वहीं खोखो सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में हीरालाल इंटर कालेज में सिटी चिल्ड्रेंंस एकेडमी को हरा दिया। बालीवाल सीनियर वर्ग में सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी ने जनता इंटर कालेज को शिकस्त दी। जूनियर वर्ग की ऊंची कूद में जेएसआईटीएम के असित प्रथम, जनता इंटर कालेज के शिवम दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सीसीए के वंशकुमार प्रथम, गंगा देवी विद्यालय के हिमांशू भदौरिया द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर जूनियर बालक की दौड़ में हीरालाल कालेज के शाहिद प्रथम, आरबीएस के अनिकेत दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका में हीरालाल कालेज की सनी प्रथम, सीसीए की सृष्टि दूसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर सीनियर बालक में एमडी इंटर कालेज के हार्षित प्रथम, जनता इंटर कालेज के हिमांशू दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिकाओं की दौड़ में सीसीए की मनी दुबे प्रथम, हीरालाल कालेज के कालेज दूसरे स्थान पर रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।