बेटी के ससुरालीजनों को युवक दे रहा धमकी
Kannauj News - छिबरामऊ के सौरिख कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी से पहले एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवक ने शादी के बाद भी ससुराल वालों को फोन कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई...

छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सौरिख के रहने वाले एक पीड़ित ने सौरिख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कस्बे का एक युवक शादी से पहले उसकी बेटी को फोन कर परेशान करता था। मजबूर होकर उन्होंने बेटी की शादी कर दी। अब उस युवक ने बेटी के ससुरालीजनों को फोन करना शुरू कर दिया है। वह उन लोगों को फोन कर जानमाल की धमकी देता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बा सौरिख के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने खेरे वाली मस्जिद के पीछे इंदिरानगर मोहल्ला निवासी आशीष कुमार चतुर्वेदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब दो वर्ष पहले उसकी पुत्री के फोन पर आशीष उसे परेशान करता था।
जब बेटी के बताने पर जब वह उसके घर शिकायत करने गया, उसके बाद से उसने परेशान करना बंद कर दिया। तब उसने अप्रैल 2025 में अपनी बेटी की शादी रायबरेली जनपद में कर दी। विवाह के कुछ समय बाद ही आशीष कुमार ने कहीं से बेटी के ससुराल का मोबाइल नंबर पता कर वहां फोन करने लगा और उनके दामाद व परिजनों को जानमाल की धमकी देने लगा। उसने उसकी बेटी और उसके परिजनों का जीना हराम कर रखा है। वह लोग भयभीत और डरे-सहमे हैं। आरोपी के भय के चलते वह अपना घर छोडक़र चले गए हैं। एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।