Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsThose going to the wedding are not getting a car

शादी में जाने वालों को नहीं मिल रही गाड़ी

Kannauj News - शादी में जाने वालों को नहीं मिल रही गाड़ी*लॉकडाउन की वजह कर कई रूट पर नहीं चल रही हैं गाड़ियां*शादी का सीजन होने की वजह कर लोगों को आने-जाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 7 May 2021 03:53 AM
share Share
Follow Us on

कन्नौज। निज संवाददाता

इन दिनों शादियों का सीजन है। कोरोना संक्रमण की वजह कर शासन ने शर्तों के साथ छूट दे रखी है। लोग शादी में शिरकत करने जा भी रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह कर गाड़ी नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है।

लॉकडाउन लगा होने की वजह कर कई रूट पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं। रोडवेज की बसें तो चल रही हैं। लेकिन उससे आने वाले लोगों को दूसरे रूट पर जाने के लिए दूसरी सवारी गाड़ी नहीं मिल रही है। यहां कन्नौज शहर से अलग-अलग रूट पर छोटी सवारी गाड़ी चला करती हैं। इसमें बिल्हौर, बिलग्राम के अलावा, गुरसहायगंज, तिर्वा रूट पर कई गाड़ियां चला करती हैं। लेकिन इन दिनों परेशानी बढ़ गई है। लॉकडाउन लगा होने की वजह कर प्रशासन की सख्ती है। इससे गाड़ी वाले सड़क पर निकलने से परहेज कर रहे हैं। उन्हें प्रशासन की कार्रवाई का डर सता रहा है। ऐसे में गाड़ी की राह तकने वालों को परेशानी हो रही है।

गुरुवार को कई लोग भटकते रहे

गुरुवार को शहर में ऐसे कई लोग भटकते रहे, जिन्हें किसी न किसी शादी में शरीक होने जाना था। इसमें कुछ तो खुद कन्या पक्ष के लोग थे। जो बारात के समय स्वागत का सामान लेकर भटक रहे थे। कई महिलाएं भी सजधज कर रोडवेज बस स्टैंड के बाहर दूसरी गाड़ियों की राह तक रही थीं। गाड़ियों की संख्या न के बराबर होने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें