Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsThieves Steal Thousands in Goods from Fireworks Warehouse in Saurikh

आतिशबाजी गोदाम से हजारों के सामान की चोरी

Kannauj News - सौरिख में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे आतिशबाजी की गोदाम से चोरों ने सरकारी सामान समेत हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। दुकानदार रामबाबू चौरसिया ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने कहा कि अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 16 Jan 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। कस्बा के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित आतिशबाजी की गोदाम के पीछे की दीवार काट कर चोरों ने सरकारी सामान समेत हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी दुकानदार रामबाबू चौरसिया पुत्र प्रेमनाथ चौरसिया की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे आतिशबाजी की गोदाम है। मंगलवार की रात चोर पीछे की दीवार काटकर अंदर घुस गए। पूर्व में पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध आतिशबाजी गोदाम में रखी थी। चोर सरकारी सामान समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए। बुधवार को घटना की जानकारी होने से हडक़ंप मच गया। पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मिलने पर कार्रवाई कि जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें