Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsThieves Break Into Grocery Store in Chhibramau Steal Cash and Goods Worth Thousands

ताले तोड़कर किराने की दुकान में चोरी

Kannauj News - छिबरामऊ के गुड़ मंडी में एक किराने की थोक दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर हजारों रुपये का माल और नकदी चुरा ली। दुकानदार विशाल गोयल ने कोतवाली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। चोरी में लगभग 40,000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 13 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
ताले तोड़कर किराने की दुकान में चोरी

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली से चंदकदम दूर नगर की गुड़ मंडी में किराने की थोक दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का कीमती माल व नकदी पार कर दी। पीड़ित किराया व्यापारी ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी विशाल गोयल पुत्र देवेंद्र गुप्ता उर्फ अबली की गुड़ मंडी में थोक व फुटकर की किराने की दुकान है। उसने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा उसकी गोलक का ताला टूटा पड़ा है। सामान बिखरा पड़ा है। उसने बताया कि गोलक में रखी रेजगारी समेत करीब 40 हजार रुपये की नगदी तथा हजारों रुपए कीमत के काजू और बादाम गायब थे। उसकी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन की। पीडि़त दुकानदार ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें