Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजTheft in Saraiya Village Thousands Worth of Goods Stolen from Farmer s Tubewell

खेत में लगे ट्यूबवेल से सामान चोरी

सौरिख के सरैया गांव में चोरों ने रात के समय खेतों में लगे ट्यूबवेल से हजारों का सामान चुरा लिया। किसान अशोक कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। चौकी पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 19 Nov 2024 10:14 PM
share Share

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरैया गांव में गांव के बाहर खेतों में लगे ट्यूबवेल से बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खड़िनी चौकी क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अशोक कुमार चतुर्वेदी पुत्र गिरधर गोपाल चतुर्वेदी का गांव के बाहर खेत है। फसलों की सिंचाई के लिए किसान द्वारा निजी ट्यूबवेल लगवाया गया था। सोमवार की रात चोरों ने ट्यूबवेल में लगे पंखा समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब किसान खेत पर गया और सामान गायब देखा तो घटना के संबंध में परिजनों समेत ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके बाद चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। चौकी इंचार्ज निरीक्षक संतोष कुमार चंदेल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें