खेत में लगे ट्यूबवेल से सामान चोरी
सौरिख के सरैया गांव में चोरों ने रात के समय खेतों में लगे ट्यूबवेल से हजारों का सामान चुरा लिया। किसान अशोक कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। चौकी पुलिस मामले की जांच...
सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरैया गांव में गांव के बाहर खेतों में लगे ट्यूबवेल से बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खड़िनी चौकी क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अशोक कुमार चतुर्वेदी पुत्र गिरधर गोपाल चतुर्वेदी का गांव के बाहर खेत है। फसलों की सिंचाई के लिए किसान द्वारा निजी ट्यूबवेल लगवाया गया था। सोमवार की रात चोरों ने ट्यूबवेल में लगे पंखा समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब किसान खेत पर गया और सामान गायब देखा तो घटना के संबंध में परिजनों समेत ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके बाद चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। चौकी इंचार्ज निरीक्षक संतोष कुमार चंदेल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।