क्वारंटीन सेंटर में ठहरे बिहार के श्रमिकों ने किया हंगामा

नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां दूसरे प्रांतों और दूसरे जनपदों के महानगरों से पलायन कर पैदल या साइकिल, बाइक आदि से आने वाले श्रमिकों को रोकने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 19 May 2020 08:15 PM
share Share

नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां दूसरे प्रांतों और दूसरे जनपदों के महानगरों से पलायन कर पैदल या साइकिल, बाइक आदि से आने वाले श्रमिकों को रोकने की व्यवस्था की गई है। यहां रह रहे बिहार के प्रवासी श्रमिकों ने मंगलवार की सुबह व्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने उन्हें समझाया। तब कहीं मामला शांत हुआ।

दरअसल मंगलवार की सुबह किसी बिहारी श्रमिक ने डायल 112 पर क्वारंटीन सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सूचना दे दी। सूचना मिलते ही एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ शिवकुमार थापा, कोतवाल शैलेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। वहां हंगामा कर रहे बिहारी श्रमिकों से एसडीएम ने बातचीत की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि उन लोगों को बुधवार को कानपुर रेलवे स्टेशन भेज दिया जाएगा।

वहां से बिहार के लिए ट्रेन जाएगी, जिससे वह लोग भेजे जाएंगे। काफी समझाने के बाद बिहारी श्रमिक शांत हुए। इस बारे में एसडीएम ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में 83 गैर प्रांत के प्रवासी श्रमिक हैं। जबकि 12 गैर जनपद के श्रमिक थे उन्हें मंगलवार को ही बस से रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बिहार प्रांत के जो श्रमिक सेंटर पर हैं, वह सभी यह चाहते हैं कि उन्हें तुरंत छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है। शासन के सख्त निर्देश है कि पैदल या साइकिल या बाइक आदि से जाने वाले श्रमिकों को रोककर उन्हें बस या ट्रेन से ही भेजा जाए। इस दौरान उनकी जांच और खाने-पीने की व्यवस्था की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें