पालिका ने मुनादी कराकर दी चेतावनी

पालिका ने मुनादी कराकर दी चेतावनी- शनिवार व रविवार को रहेगी बाजार बंदीफोटो:19: नगर के मोहल्ला अशोक नगर में सैनिटाइज करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 23 April 2021 11:12 PM
share Share

गुरसहायगंज।हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर जारी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पालिका ने मुनादी कराकर चेतावनी दी। बताया कि बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई प्रतिष्ठान नहीं खुलेगे। लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकले।

शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन की ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुनादी कराई गई। पालिका ने नगर के दुकानदारों से शनिवार व रविवार को पूर्ण बंदी रखने की अपील की। बताया कि शासन के निर्देशन पर दोनों दिन पूर्णतया बंदी रहेगी। ऐसे में कोई दुकानदार यदि दुकान खोले पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहे। बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और संक्रमण की रोकथाम में पालिका का सहयोग करें। पालिकाध्यक्ष धीरेन्द्र आर्य ने बताया कि अभियान चलाकर प्रतिदिन एक-एक वार्ड सैनिटाइज कराया जा रहा है। नागरिक साफ सफाई का ध्यान रखकर नगर को स्वच्छ रखे। बाहर से आने वाले लोगों का सीएचसी पर कोविड टेस्ट कराएं।

नगर में कराया सेनेटाइजर का छिड़काव

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पालिकाध्यक्ष धीरेंद्र आर्य व अधिशाषी अधिकारी मीनू सिंह के निर्देश पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। इस दौरान कर्मियों ने नगर के गांधी नगर, सब्जी मंडी, जीटी रोड, मोहल्ला रामगंज, तिर्वा रोड, जवाहर नगर आदि स्थानों को सैनिटाइज किया। इस दौरान बडे़ बाबू आरपी सिंह, अनिल प्रजापति, सफाई नायक अशोक बाल्मीकी ने लोगों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया।

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कोरोना संक्रमण की रोकथाम व कोविड नियमों का पालन कराने के लिए शुक्रवार की देर शाम करीब 5 बजे कोतवाली पुलिस ने जीटी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने बिना मास्क लगाकर वाहनों पर फर्राटा भर रहे लोगों को चेतावनी दी। जबकि बाइक पर एक से अधिक सवारियां लेकर जा रहे लोगों को भी कानून का पाठ पढ़ाया। चेकिंग के देख वाहनों से गुजर रहे लोगों में हड़कम्प मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें