Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsThe military is in danger of life from his own relatives

फौजी को है अपने ही रिश्तेदारों से जान का खतरा

Kannauj News - फौजी को है अपने ही रिश्तेदारों से जान का खतरा-कोतवाली में दी तहरीर, कार्रवाई की मांगफोटो :6:-कोतवाली में इंस्पेक्टर को तहरीर देते फौजी बलदेव...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 23 April 2021 11:31 PM
share Share
Follow Us on
फौजी को है अपने ही रिश्तेदारों से जान का खतरा

छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद

नगर के राठौर नगर फर्रुखाबाद रोड निवासी फौजी ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ही रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फौजी का आरोप है कि उसके रिश्तेदार रोने रात में उसके घर आकर असलहों के बल पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मोहल्ला राठौरनगर निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि वह एक सेवानिवृत्त फौजी है, और अपने मकान में अकेला रहता है। उसका पुत्र अपनी पत्नी के साथ बाहर रहता है। बीती रात करीब दो बजे उसकी पुत्रवधू के पिता अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से उसके दरवाजे पर आए और गेट खुलवाने का प्रयास किया। उन दोनों के हाथ में असलहा थे। इसलिए उसने गेट नहीं खोला। तब उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि 10 दिन के अंदर उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उसने अपने पुत्र की ससुराल वालों से साढ़े चार लाख रुपए लेकर मकान खाली करने का दो माह का वायदा किया था। उन्होंने कोतवाली में मौजूद इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें